मासिक लोक अदालत में चार हजार रुपये की वसूली
लोहरदगा. व्यवहार न्यायालय लोहरदगा में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया. जिसमें बेंच नंबर एक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रंजित कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शंकर कुमार महाराज, युगल किशोर प्रसाद, बेंच नंबर दो में विधिक सेवा प्राधिकार सचिव गुलाम […]
लोहरदगा. व्यवहार न्यायालय लोहरदगा में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया. जिसमें बेंच नंबर एक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रंजित कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शंकर कुमार महाराज, युगल किशोर प्रसाद, बेंच नंबर दो में विधिक सेवा प्राधिकार सचिव गुलाम हैदर, न्यायिक दंडाधिकारी शेखर कुमार, सुरेश चंद्र मिश्रा, बेंच नंबर तीन में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, अधिवक्ता नसीम अंसारी शामिल थे. मासिक लोक अदालत में मुआवजा से संबंधित 50 हजार रुपये का चेक प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश विष्णु कांत सहाय द्वारा पीडि़त पक्षकार लक्ष्मण उरांव को प्रदान किया गया. शिविर में बिजली से संबंधित मामलों का निष्पादन करते हुए चार हजार रुपये की वसूली की गयी. साथ अन्य आठ मुकाबलों का निष्पादन किया गया.