प्रतिबंधित मांस ले जाते टेंपो सहित चालक गिरफ्तार
भंडरा/लोहरदगा. प्रतिबंधित मांस ले जाते सेमरा मोड़ के पास से एक मालवाहक टेंपो को भंडरा पुलिस ने जब्त कर ड्राइवर आलम अंसारी को गिरफ्तार किया. प्रतिबंधित मांस टेंपो जेएच 01 बीबी 7085 मंे लाद कर कुरैसी मुहल्ला लोहरदगा से गुदरी बाजार रांची ले जा रहा था. टेंपो ड्राइवर ने भंडरा पुलिस को बताया कि मांस […]
भंडरा/लोहरदगा. प्रतिबंधित मांस ले जाते सेमरा मोड़ के पास से एक मालवाहक टेंपो को भंडरा पुलिस ने जब्त कर ड्राइवर आलम अंसारी को गिरफ्तार किया. प्रतिबंधित मांस टेंपो जेएच 01 बीबी 7085 मंे लाद कर कुरैसी मुहल्ला लोहरदगा से गुदरी बाजार रांची ले जा रहा था. टेंपो ड्राइवर ने भंडरा पुलिस को बताया कि मांस इसलाम नगर लोहरदगा निवासी एस कुरैशी का था. वह टेंपो से फरार हो गया. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी लोहरदगा से रांची ले जाते प्रतिबंधित मांस लदा गाड़ी पकड़ा गया है. गौ रक्षा क्रांति मंच भंडरा ने पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की सराहना की एवं गौ तस्करी सहित गौ मांस तस्करी एवं कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है.