दो पक्षों ने मामला दर्ज कराया
किस्को/लोहरदगा. थाना क्षेत्र के चरहू निवासी कैमूल खान ने अरेया निवासी इसहाक अंसारी तथा इजहार अंसारी पर मारपीट करने का मामला किस्को थाना में दर्ज कराया है. आवेदन में कहा गया है कि जब कैमूल खान जंगल से लकड़ी लेकर आ रहा था. इसी बीच महुंगांव टोंगरी के पास इजहार अंसारी तथा इसहाक अंसारी ने […]
किस्को/लोहरदगा. थाना क्षेत्र के चरहू निवासी कैमूल खान ने अरेया निवासी इसहाक अंसारी तथा इजहार अंसारी पर मारपीट करने का मामला किस्को थाना में दर्ज कराया है. आवेदन में कहा गया है कि जब कैमूल खान जंगल से लकड़ी लेकर आ रहा था. इसी बीच महुंगांव टोंगरी के पास इजहार अंसारी तथा इसहाक अंसारी ने उस पर टांगी से वार किया. जिसमें कैमूल खान को चोटंे आयी. कैमूल के बयान पर किस्क ो थाना कांड संख्या 84/2014 के तहत मामला दर्ज किया गया. इधर इसहाक अंसारी द्वारा भी किस्को थाना मंे कैमूल खान पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. इसहाक के आवेदन पर किस्को थाना कांड संख्या 85/2014 के तहत मामला दर्ज किया गया है.