मतगणना आज, तैयारी पूरी
लोहरदगा : लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए डाले गये वोटों की गिनती होगी. मतगणना के लिए 14 टेबल बनाये गये हैं. मतगणना 20 चक्र में संपन्न होगी. मतगणना सुबह आठ बजे से प्रारंभ हो जायेगी. सबसे पहले पोस्टल वोटों की गिनती होगी. इसके बाद इवीएम में पड़े वोटों को गिना […]
लोहरदगा : लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए डाले गये वोटों की गिनती होगी. मतगणना के लिए 14 टेबल बनाये गये हैं. मतगणना 20 चक्र में संपन्न होगी. मतगणना सुबह आठ बजे से प्रारंभ हो जायेगी. सबसे पहले पोस्टल वोटों की गिनती होगी. इसके बाद इवीएम में पड़े वोटों को गिना जायेगा.
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. जगह-जगह चेकपोस्ट बनाये गये हैं. मतगणना को लेकर हर वर्ग के लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है, वहीं जीत-हार को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाये जा रहे हैं. उम्मीदवारों के समर्थक कु छ ज्यादा ही उत्साहित नजर आ रहे हैं.