पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन

भंडरा/लोहरदगा. पशुपालन विभाग द्वारा भंडरा प्रखंड के उदरंगी पंचायत के भैसमुंदो गांव में 27 एवं 29 दिसंबर को जमगांई में पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया है. भैसमुंदो गांव के शिविर में डॉ रुपा लकड़ा एवं जमगांई गांव के शिविर में डॉ शशि भूषण पशुओं क ा इलाज करेंगे. बीएचओ रुपा लकड़ा पशुपालकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:01 PM

भंडरा/लोहरदगा. पशुपालन विभाग द्वारा भंडरा प्रखंड के उदरंगी पंचायत के भैसमुंदो गांव में 27 एवं 29 दिसंबर को जमगांई में पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया है. भैसमुंदो गांव के शिविर में डॉ रुपा लकड़ा एवं जमगांई गांव के शिविर में डॉ शशि भूषण पशुओं क ा इलाज करेंगे. बीएचओ रुपा लकड़ा पशुपालकों से निवेदन की है कि पशु बांझपन निवारण शिविर में पशुओं को लाकर इलाज करायें.

Next Article

Exit mobile version