तेली विकास मंच की बैठक
लोहरदगा. तेली विकास मंच की बैठक अरुण साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि विधानसभा चुनाव में कमल किशोर भगत को जिताने में समाज का सार्थक प्रयास रहा. भाजपा की सरकार बनने से राज्य का विकास संभव है. बैठक में कहा गया कि तेली जाति क ो अनुसूचित जनजाति में शामिल करने […]
लोहरदगा. तेली विकास मंच की बैठक अरुण साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि विधानसभा चुनाव में कमल किशोर भगत को जिताने में समाज का सार्थक प्रयास रहा. भाजपा की सरकार बनने से राज्य का विकास संभव है. बैठक में कहा गया कि तेली जाति क ो अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए तेली विकास मंच धरना-प्रदर्शन करेगी. मौके पर कुलेश्वर साहू, रामानंदन साहू, राजेंद्र साहू, नागेश्वर साहू, सरोज साहू, अजय साहू, शिवदयाल साहू, बसंत साहू, कृष्णा साहू, छवि साहू, भीम साहू, हीरालाल साहू, विजय साहू, शिवप्रसाद साहू, दिनेश साहू, मुकेश साहू आदि मौजूद थे.