डॉ प्रसन्न जीत मुखर्जी को मिला वरिष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार
एलडीजीए-7 पुरस्कार के साथ डॉ मुखर्जी.लोहरदगा. शहर के थाना टोली निवासी स्व श्यामा पदो मुखर्जी के पुत्र डॉ प्रसन्न जीत मुखर्जी को वरिष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 22 से 24 दिसंबर को संपन्न छठे अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में उन्हें यह सम्मान दिया गया. डॉ मुखर्जी ने एक्सपोलोरेशन व कन्वरशेसन ऑफ न्यूट्रिसनली इंपोरटेंट एक्वेटिव प्लांट […]
एलडीजीए-7 पुरस्कार के साथ डॉ मुखर्जी.लोहरदगा. शहर के थाना टोली निवासी स्व श्यामा पदो मुखर्जी के पुत्र डॉ प्रसन्न जीत मुखर्जी को वरिष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 22 से 24 दिसंबर को संपन्न छठे अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में उन्हें यह सम्मान दिया गया. डॉ मुखर्जी ने एक्सपोलोरेशन व कन्वरशेसन ऑफ न्यूट्रिसनली इंपोरटेंट एक्वेटिव प्लांट इन झारखंड विषय पर अपना शोध प्रस्तुत किया. कांफ्रेंस का आयोजन माधवी श्याम एजुकेशनल ट्रस्ट इंटरनेश्नल कोंसोटरियम ऑफ कंप्लीमेंटरी बायोलॉजिस्ट इन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरल रेशिन एंड गम्स नामकुम द्वारा किया गया था. डॉ प्रसन्न जीत के इस सफलता पर जिले वासियांे ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.