सेन्हा क्षेत्र में बढ़ा चोरों का आतंक
सेन्हा/लोहरदगा. प्रखंड मुख्यालय सेन्हा बस्ती में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. लोगों को अपने घर व बाहर दोनों की सुरक्षा के लिए रात भर जगना पड़ रहा है. पुलिस प्रशासन आठ से दस बजे रात तक गश्ती कर वापस चली जाती है. उसके बाद चोर अपना काम करते हैं. गुरुवार की […]
सेन्हा/लोहरदगा. प्रखंड मुख्यालय सेन्हा बस्ती में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. लोगों को अपने घर व बाहर दोनों की सुरक्षा के लिए रात भर जगना पड़ रहा है. पुलिस प्रशासन आठ से दस बजे रात तक गश्ती कर वापस चली जाती है. उसके बाद चोर अपना काम करते हैं. गुरुवार की रात चोरों द्वारा अंबिका प्रसाद, प्रसाद साहू व नवल साहू के घर में चोरों ने ताला तोड़ कर घुसने का प्रयास किया. परंतु घर वालों के जाग जाने से चोर भाग खड़े हुए. वहीं चार पांच दिन पूर्व मुख्य पथ स्थित बैंक ऑफ इंडिया, कंप्यूटर दुकान, मोबाइल दुकान, दवा दुकान समेत 20 दुकानांे में बिजली कनेक्शन के लिए कॉपर तार को चोरों ने काट कर ले गये. भुक्तभोगियों द्वारा सेन्हा थाना में इसकी शिकायत किये जाने पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर देर रात तक गश्ती करने की बात कही गयी.