कई योजनाओं का हुआ चयन
भंडरा/लोहरदगा. मनरेगा व 13वीं वित आयोग का योजना चयन व 2015-16 का वार्षिक कार्य योजना बजट बनाने हेतु ग्राम सभा का आयोजन मुखिया रंथू उरांव की अध्यक्षता मंे आंगनबाड़ी केंद्र भंडरा में हुई. ग्राम सभा में लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र को घेराव, मवि भंडरा की घेराबंदी, लाल बहादुर शास्त्री उवि की घेराबंदी सहित अन्य योजनाओं […]
भंडरा/लोहरदगा. मनरेगा व 13वीं वित आयोग का योजना चयन व 2015-16 का वार्षिक कार्य योजना बजट बनाने हेतु ग्राम सभा का आयोजन मुखिया रंथू उरांव की अध्यक्षता मंे आंगनबाड़ी केंद्र भंडरा में हुई. ग्राम सभा में लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र को घेराव, मवि भंडरा की घेराबंदी, लाल बहादुर शास्त्री उवि की घेराबंदी सहित अन्य योजनाओं का चयन किया गया. मौके पर पंचायत सेवक नरेश साहू, जन सेवक उदय महतो, रोजगार सेवक रविंद्र उरांव, सुमेश्वर उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.