ग्रामीणे क्षेत्रों में मात्र एक घंटा बिजली सप्लाई
किस्को/लोहरदगा. किस्को प्रखंड क्षेत्र में विगत तीन चार दिनों से बिजली की स्थिति बदतर है. किस्को तथा तिसिया फीडर खराब होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों को एक एक घंटा बिजली मुहैया करायी जा रही है. बिजली विभाग की इस रवैये से क्षेत्र के लोग नाराज हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के […]
किस्को/लोहरदगा. किस्को प्रखंड क्षेत्र में विगत तीन चार दिनों से बिजली की स्थिति बदतर है. किस्को तथा तिसिया फीडर खराब होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों को एक एक घंटा बिजली मुहैया करायी जा रही है. बिजली विभाग की इस रवैये से क्षेत्र के लोग नाराज हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के सहायक अभियंता से बात करने पर वे लोड शेडिंग का ़बहाना बना देते हैं. बिजली की इस रवैया से आजीज क्षेत्र के हस्ताक्षर अभियान चला कर उच्चाधिकारियों के समक्ष शिकायत का निर्णय ले रहे हैं.