मरीजों के बीच कंबल व फल बांटे
फोटो- एलडीजीए-10, फल बांटते चंेबर के सदस्य एवं अन्य.लोहरदगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स परिवहन विभाग अध्यक्ष सह झारख्ंाड ट्रक ऑनर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष दीपक सर्राफ की अध्यक्षता में सदर अस्पताल में मरीजों के बीच कंबल, गरम टोपी, फल एवं बिस्कुट आदि सामग्री बांटे गये. मौके पर श्री सर्राफ ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से […]
फोटो- एलडीजीए-10, फल बांटते चंेबर के सदस्य एवं अन्य.लोहरदगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स परिवहन विभाग अध्यक्ष सह झारख्ंाड ट्रक ऑनर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष दीपक सर्राफ की अध्यक्षता में सदर अस्पताल में मरीजों के बीच कंबल, गरम टोपी, फल एवं बिस्कुट आदि सामग्री बांटे गये. मौके पर श्री सर्राफ ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से आत्मीय शांति मिलती है. मौके पर मो कैश, रमेश विश्वकर्मा, अनिल कुमार, मोकीम अख्तर, नीरज कुमार साहू, श्रवण साहू, अतुल कुमार, टिंकू कुमार, मोनू सहित सदर अस्पताल क र्मी मौजूद थे.