प्रदेश अध्यक्ष अनर्गल बयानबाजी से बाज आयें: धीरज साहू
फोटो- एलडीजीए- 3 धीरज प्रसाद साहू.लोहरदगा. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को अनर्गल बयानबाजी एवं शिकायती प्रवृत्ति से बाज आना चाहिए. अखबारों में बयानबाजी कर वे कांग्रेस को कमजोर करने में लगे हैं. जो भी बाते हैं उसकी चर्चा पार्टी फोरम में होनी चाहिए. श्री साहू […]
फोटो- एलडीजीए- 3 धीरज प्रसाद साहू.लोहरदगा. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को अनर्गल बयानबाजी एवं शिकायती प्रवृत्ति से बाज आना चाहिए. अखबारों में बयानबाजी कर वे कांग्रेस को कमजोर करने में लगे हैं. जो भी बाते हैं उसकी चर्चा पार्टी फोरम में होनी चाहिए. श्री साहू ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष निजी स्वार्थ से उपर उठ कर पार्टी हित में सोचें. सिर्फ अपने बारे में सोचने से कांग्रेस पार्टी का भला होनेवाला नहीं है. चुनाव में हार-जीत लगी रहती है और हार के कारणों की समीक्षा निश्चित रुप होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बड़ी बलिदानों एवं त्याग के बदौलत आगे बढ़ाया गया है और इसकी गरिमा को बरकरार रखना सबों का कर्तव्य है. प्रदेश अध्यक्ष को संयम से काम लेने की जरूरत है.