सफल नहीं हो पा रहा है नशामुक्ति अभियान

भंडरा/लोहरदगा. जिला के गांव-गांव में ग्रामीणों के द्वारा चलाया गया नशामुक्ति अभियान अधिकांश लोगों के समर्थन के बावजूद असफल साबित हो रहा है. नशा उन्मूलन अभियान की असफलता का मुख्य कारण ग्रामीण बताते हैं कि प्रशासन द्वारा आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग नहीं किया जाना है. इससे जुड़ी महिलाएं बताती हैं कि गांव-गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:02 PM

भंडरा/लोहरदगा. जिला के गांव-गांव में ग्रामीणों के द्वारा चलाया गया नशामुक्ति अभियान अधिकांश लोगों के समर्थन के बावजूद असफल साबित हो रहा है. नशा उन्मूलन अभियान की असफलता का मुख्य कारण ग्रामीण बताते हैं कि प्रशासन द्वारा आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग नहीं किया जाना है. इससे जुड़ी महिलाएं बताती हैं कि गांव-गांव में बनाया जानेवाला महुवा, चुलईया शराब पर प्रतिबंध लग गया है. कुछ लोगों द्वारा गांवों में महुआ शराब बनाना नहीं बंद किया है वैसे अवैध शराब बनाने एवं बेचनेवालों पर प्रशासन या उत्पाद विभाग द्वारा प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है. गांव-गांव के चौक-चौराहों में अवैध रुप से अंगरेजी शराब एवं पॉलीथिन पैक देसी शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. गांव में महुआ शराब पर प्रतिबंध के बाद पॉलीथीन पैकेट की बिक्री बढ़ने से नशामुक्ति अभियान असफल हो रहा है. अभियान को प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने से इससे जुड़े लोगों में गहरा असंतोष है. इस संबंध में आंदोलन के नेतृत्व कर रहे लोगों का कहना है कि नशामुक्ति आंदोलन पर प्रशासनिक असहयोग एवं उत्पाद विभाग का निराशाजनक प्रदर्शन लोगों का हौसला कम कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version