15 लोगों ने परचा दाखिल किया

लोहरदगा : अंजुमन इसलामिया के सदर एवं सेकेट्ररी का चुनाव के लिए परचा नामजदगी की अंतिम तिथि 30 दिसंबर अपराह्न् तीन बजे तक निर्धारित समय में 15 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया. जिसमें नौ उम्मीदवार सदर के लिए जिसमें फिरोज अंसारी, शफीक अंसारी, मो नेहाल कुरैशी, फारुख कुरैशी, मो जाबिर कुरैशी, फिरोज कुरैशी, सरवर आलम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:25 AM
लोहरदगा : अंजुमन इसलामिया के सदर एवं सेकेट्ररी का चुनाव के लिए परचा नामजदगी की अंतिम तिथि 30 दिसंबर अपराह्न् तीन बजे तक निर्धारित समय में 15 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया.
जिसमें नौ उम्मीदवार सदर के लिए जिसमें फिरोज अंसारी, शफीक अंसारी, मो नेहाल कुरैशी, फारुख कुरैशी, मो जाबिर कुरैशी, फिरोज कुरैशी, सरवर आलम पाले, सज्जाद खान, इम्तियाज खान एवं छह उम्मीदवार सेक्रेटरी के लिए जिसमें सज्जाद खान, मो जहांगीर कुरैशी, रबील खान, अब्दुल रउफ अंसारी, वासिफ कयुम, शफीक अंसारी ने परचा दाखिल किया.
दाखिल परचों की जांच 31 दिसंबर को अपराह्न् तीन बजे की जायेगी. परचा नामजदगी को लेकर दिन भर कार्यालय में गतिविधि तेज रहा. मौके पर इनामूल हक, मनीरउदीन, हसनैन खलीफा, असगर अंसारी, कलाम तैगी, असगर तैगी, गुलाम साहेब, नसीम अख्तर, मोंटी खान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version