कारोबारियों को शराब पहुंचाने वाला हुआ दंडित
भंडरा/लोहरदगा. अवैध अंगरेजी शराब विक्रेताओं का शराब छरदा गांव के ग्रामीणों ने छीन कर दंडित किया. अंगरेजी शराब एवं पाउच शराब मोटरसाइकिल में लाद कर अवैध कारोबारियों के पास पहुंचाया जा रहा था. ग्रामीणांे ने बताया कि अवैध शराब के धंधावालों को पूर्व में ही मना किया गया था, परंतु वे नहीं माने तब ग्रामीणों […]
भंडरा/लोहरदगा. अवैध अंगरेजी शराब विक्रेताओं का शराब छरदा गांव के ग्रामीणों ने छीन कर दंडित किया. अंगरेजी शराब एवं पाउच शराब मोटरसाइकिल में लाद कर अवैध कारोबारियों के पास पहुंचाया जा रहा था. ग्रामीणांे ने बताया कि अवैध शराब के धंधावालों को पूर्व में ही मना किया गया था, परंतु वे नहीं माने तब ग्रामीणों ने ऐसी कार्रवाई की. गांव-गांव में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, परंतु अंगरेजी शराब एवं पाउच शराब के विक्रेता शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. शराब के अवैध धंधा के कारण नशामुक्ति के अभियान में व्यवधान हो रहा है.