– राजेश गुप्ता –
भंडरा–लोहरदगा : भंडरा प्रखंड में संचालित छह योजना तीन वर्षो से अधूरी पड़ी है. इस योजनाओं के पूरा न होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. अकाशी एवं बडागांई में पंचायत भवन का निर्माण पूरा नहीं होने से पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों को भी दिक्कत हो रही है.
भैंसमुंदो, झिको व भंडरा में महिला प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र के न बनने से महिलाओं के स्वावलंबी बनने में रुकावट आ रही है. इन पंचायतों की महिला मंडल व महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा चट्टी बाजार शेड निर्माण का न होने से दुकान खोलकर स्वावलंबी बनने की आशा रखने वाले लोगों को निराशा हो रही है.
इन छह योजनाओं में पांच योजना का अभिकर्ता सरकारी कर्मचारी है. अभिकर्ताओं द्वारा अभिरुचि नहीं लेने से कार्य रुका हुआ है. प्रशासनिक अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं. ग्रामीण बाधित निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की मांग कर रहे हैं.