उग्रवादियों ने मांगे युवक गांव छोड़ रहे हैं ग्रामीण

– अमित राज – कुडू (लोहरदगा) : उग्रवादी संगठन के एक गांव से एक युवक मांगे जाने के बाद चंदवा के हुरबहार गांव के 10 परिवार पलायन कर गये. हुरबहार गांव के अलावा जवाखांड़, बेलटांड़, करजुआ समेत अन्य गांव के ग्रामीण भी दहशत में हैं. उग्रवादी संगठन ने युवक नहीं देने पर घरों में आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 3:00 AM

– अमित राज

कुडू (लोहरदगा) : उग्रवादी संगठन के एक गांव से एक युवक मांगे जाने के बाद चंदवा के हुरबहार गांव के 10 परिवार पलायन कर गये. हुरबहार गांव के अलावा जवाखांड़, बेलटांड़, करजुआ समेत अन्य गांव के ग्रामीण भी दहशत में हैं.

उग्रवादी संगठन ने युवक नहीं देने पर घरों में आग लगाने, मारपीट करने घर से भगा देने की धमकी दी है. प्रभात खबर के प्रतिनिधि जब हुरबहार गांव पहुंचे, तो वहां एक भी युवक नहीं दिखा. गांव के अधिकतर घरों में ताला लटका मिला. साप्ताहिक बाजार कुडू आनेवाले हुरबहार गांव के आसपास गांव के कुछ ग्रामीण रास्ते पर मिले. पर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं हुआ.

बैठक कर सुनाया फरमान

बताया जाता है कि, चंदवा थाना क्षेत्र के हुरबहार, हेसालौंग, बेलटांड़, करंजुआ, चिलदीरी, जवाखांड़ में वरदीधारी उग्रवादियों ने बैठक की. उन्होंने फरमान सुनाया कि आसपास के सभी गांवों से एकएक युवक चाहिए. उग्रवादियों ने इस दौरान कुछ ग्रामीणों की पिटाई भी की. इससे भयभीत ग्रामीण पलायन कर रहे हैं.

उग्रवादियों की नहीं हुई पहचान

गांव से युवक मांगने वाले उग्रवादियों की पहचान नहीं हो पायी है. अब तक किसी उग्रवादी संगठन ने इसकी जिम्मेवारी भी नहीं ली है. वहीं, बताया जाता है कि इस क्षेत्र में भाकपा माओवादियों का वर्चस्व है. इसलिए ग्रामीणों का शक भाकपा माओवादियों पर है.

Next Article

Exit mobile version