पल्स पोलियो को लेकर कार्यशाला
फोटो- एलडीजीए-3, कार्यशाला में उपस्थित लोग.लोहरदगा. ग्राम स्वराज संस्थान में 18 जनवरी को आयोजित होनेवाले पोलियो रविवार को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन डॉ एमएम सेनगुप्ता ने किया. मौके पर डॉ कैप्टन एसएन झा, डॉ एरोन तिग्गा, डॉ अनिल […]
फोटो- एलडीजीए-3, कार्यशाला में उपस्थित लोग.लोहरदगा. ग्राम स्वराज संस्थान में 18 जनवरी को आयोजित होनेवाले पोलियो रविवार को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन डॉ एमएम सेनगुप्ता ने किया. मौके पर डॉ कैप्टन एसएन झा, डॉ एरोन तिग्गा, डॉ अनिल डुंगडुंग, पवन कुमार, नाजिश फहीम अख्तर, मो साजिद इकबाल, बिपिन बिहारी राम, शैलेंद्र कुमार सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू, किस्को, सेन्हा, भंडरा एवं लोहरदगा, सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, सभी प्रखंड डाटा प्रबंधक आदि उपस्थित थे. सभी प्रतिभागियों का स्वागत एसीएमओ ने किया. बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मार्च 2014 में भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है, लेकिन आज भी पोलियो वायरस पाया जा रहा है. इसलिये हमें पूर्ण सतर्कता बरतनी है एवं पोलियो कार्यक्रम को अभी जारी रखना है. उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से छूट न पाये. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन नाजिश फहीम अख्तर ने किया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










