ठंड से बचने के निर्देश दिये
सेन्हा/लोहरदगा. सेन्हा अंचल की अंचल अधिकारी लिलि एलोना लकड़ा ने प्रखंड के राजस्व कर्मचारियांे के साथ बैठक कर ठंड से बचाव को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार ठंड में बढ़ोतरी को देखते हुए लोगों को सचेत करना है. लोगों को गरम कपड़ा पहन कर रहने की जानकारी देनी है. जानवरों […]
सेन्हा/लोहरदगा. सेन्हा अंचल की अंचल अधिकारी लिलि एलोना लकड़ा ने प्रखंड के राजस्व कर्मचारियांे के साथ बैठक कर ठंड से बचाव को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार ठंड में बढ़ोतरी को देखते हुए लोगों को सचेत करना है. लोगों को गरम कपड़ा पहन कर रहने की जानकारी देनी है. जानवरों एवं फसलों का बचाव करना भी जरूरी है. मौके पर राजेंद्र कुमार कुजूर, चंद्र प्रकाश मेहता, दिवस प्रसाद, अंबिका बड़ाइक, विनय सिंह, विनोद सिंह, दिनेश उरांव, चंद्रकिशोर भगत आदि लोग उपस्थित थे.