अंजुमन चुनाव को लेकर चुनाव चिह्न आवंटित

फोटो- एलडीजीए- 15 अंजुमन इसलामिया के कार्यालय में उम्मीदवारों की लगी भीड़.लोहरदगा. अंजुमन इसलामिया के सदर एवं सेक्रेटरी के नामांकन वापसी के पश्चात सदर के लिए पांच एवं सेक्रेटरी के लिए चार उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. अंजुमन इसलामिया के चुनाव के कन्वेनर मुमताज अहमद ने बताया कि तमाम उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न आवंटित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 6:02 PM

फोटो- एलडीजीए- 15 अंजुमन इसलामिया के कार्यालय में उम्मीदवारों की लगी भीड़.लोहरदगा. अंजुमन इसलामिया के सदर एवं सेक्रेटरी के नामांकन वापसी के पश्चात सदर के लिए पांच एवं सेक्रेटरी के लिए चार उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. अंजुमन इसलामिया के चुनाव के कन्वेनर मुमताज अहमद ने बताया कि तमाम उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. सदर पद के उम्मीदवारों में सज्जाद खान को बाल्टी, सफीक अंसारी को टोकरी, नेहाल कुरैशी को सीढ़ी, फारुख कुरैशी को छाता, फिरोज अंसारी राही को गुलाब फूल चुनाव चिह्न दिया गया है. इसी तरह सेक्रेटरी पद के उम्मीदवारों में रबिल खान को कुरसी, अब्दुल रउफ अंसारी को दीवार घड़ी, मो जहांगीर कुरैशी को फुटबॉल, हाजी सज्जाद खान को तराजू चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. चुनाव चिह्न आवंटित किये जाने के बाद उम्मीदवारों का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. अंजुमन इसलामिया का चुनाव 11 जनवरी को होगा.

Next Article

Exit mobile version