लोहरदगा : चैंबर ऑफ कॉमर्स परिवहन विभाग के अध्यक्ष दीपक सरार्फ ने उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार से मिल कर अपर बाजार में भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अपर बाजार भीड़ वाली जगह होने के बावजूद भारी वाहनों के प्रवेश से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
श्री सरार्फ ने बताया कि 18 जुलाई को सुबह स्कूली बच्चे जा रहे थे. इसी बीच पोदार ट्रांसपोर्ट के भारी वाहन बिजली तार से छू गया. इसके कारण शॉट सर्किट हुई और चुन्नीलाल उच्च विद्यालय का छात्र सुजीत कुमार उसके लपेट में आ गया. किसी तरह छात्र ने अपनी जान बचायी. इस पथ पर ओवर लोड ट्रक के परिचालन पर अंकुश लगाने की मांग की है.