22 करोड़ 78 लाख रुपये के बजट का अनुमोदन
लोहरदगा : विकास भवन के अभिलाषा कक्ष में जिला योजना समिति की बैठक हुई. बैठक में वार्षिक कार्य योजना के लिए बीआरजीएफ योजना मद से 22 करोड़ 78 लाख 82 हजार रुपये का बजट अनुमोदित किया गया. इसमें कृषि एवं सिंचाई, कल्याण, शिक्षा रोजगार एवं प्रशिक्षण, सड़क एवं पुल, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता, नगर विकास, […]
लोहरदगा : विकास भवन के अभिलाषा कक्ष में जिला योजना समिति की बैठक हुई. बैठक में वार्षिक कार्य योजना के लिए बीआरजीएफ योजना मद से 22 करोड़ 78 लाख 82 हजार रुपये का बजट अनुमोदित किया गया. इसमें कृषि एवं सिंचाई, कल्याण, शिक्षा रोजगार एवं प्रशिक्षण, सड़क एवं पुल, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता, नगर विकास, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास, गैर पारंपरिक ऊर्जा एवं सोलर लाइट, ग्रामीण विकास के लिए बजट अनुमोदित किया गया.
इसके तहत पंचायतों का कुल प्रस्तावित बजट 1220.74 लाख रुपये, पंचायत समितियों का कुल प्रस्तावित बजट 385.67 लाख रुपये, जिला परिषद का कुल प्रस्तावित बजट 393.23 लाख रुपये, नगर परिषद का कुल प्रस्तावित बजट 279.18 लाख रुपये अनुमोदित किया गया.
बैठक में विक्टोरिया तालाब की सुंदरीकरण एवं सीमांकन का भी निर्णय लिया गया. साथ ही जिले में बाइपास सड़क निर्माण का निर्णय लिया गया. बैठक में कई विभागों की समीक्षा भी की गयी.
* ये थे उपस्थित
मौके पर विधायक कमल किशोर भगत, डीडीसी श्रवण साय, जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव, डीपीओ महेश भगत, डीडब्ल्यूओ सुरेंद्र कुमार वर्मा, डीटीओ ओम प्रकाश शाह, कार्यपालक पदाधिकारी मेघना रूबी कच्छप, एलडीएम पीके शर्मा, गव्य विकास पदाधिकारी अशोक सिन्हा, कार्यपालक अभियंता नागेश्वर महतो, शशि भूषण पुरन, शिव नारायण उरांव, सुभेंदू झा, जिप सदस्य पूनम मिंज, कलावती देवी, शबनम प्रवीण, शामिल उरांव, विनोद सिंह खेरवार सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.