बीडीओ ने कंबल वितरण किया
लोहरदगा. सदर बीडीओ विजय नाथ मिश्रा ने प्रखंड क्षेत्र के रामपुर, भटखिजरी, हरमू, अरकोसा, तिगरा, भुजनिया पंचायतों को असहाय वृद्ध महिला-पुरुषों के बीच 100 कंबल का वितरण किया. ठंड से बचने के लिए कल्याण विभाग ने प्रत्येक पंचायतों को कंबल वितरण के लिए दिया है. जिसे रविवार को बीडीओ विजय नाथ मिश्रा ने वितरण किया. […]
लोहरदगा. सदर बीडीओ विजय नाथ मिश्रा ने प्रखंड क्षेत्र के रामपुर, भटखिजरी, हरमू, अरकोसा, तिगरा, भुजनिया पंचायतों को असहाय वृद्ध महिला-पुरुषों के बीच 100 कंबल का वितरण किया. ठंड से बचने के लिए कल्याण विभाग ने प्रत्येक पंचायतों को कंबल वितरण के लिए दिया है. जिसे रविवार को बीडीओ विजय नाथ मिश्रा ने वितरण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए सरकार ने वृद्धों के बीच कंबल वितरण योजना चलायी है. बीडीओ ने कहा कि वृद्ध कंबल का सदुपयोग कर ठंड से बचें.