14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स के डॉक्टर की कार की टक्कर से एक की मौत

बालीडीह : बालीडीह 43 मोड़ पर रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे एक साइकिल सवार की मौत रिम्स के डॉक्टर मनोहर लाल की कार (जेएच 01ए 0270) की टक्कर से हो गयी. जानकारी के अनुसार चैनपुर निवासी राजन रजवार (37) सुबह साइकिल से मुख्य सड़क पर जा रहा था. इसी दौरान डॉक्टर की कार […]

बालीडीह : बालीडीह 43 मोड़ पर रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे एक साइकिल सवार की मौत रिम्स के डॉक्टर मनोहर लाल की कार (जेएच 01ए 0270) की टक्कर से हो गयी. जानकारी के अनुसार चैनपुर निवासी राजन रजवार (37) सुबह साइकिल से मुख्य सड़क पर जा रहा था. इसी दौरान डॉक्टर की कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
घटनास्थल पर पहुंची बालीडीह पुलिस आनन-फानन में युवक को बीजीएच ले गयी, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजन बालीडीह थाना पहुंचे, तथा जम कर हंगामा किया. चास बीडीओ विजेंद्र कुमार की उपस्थिति में दोनों पक्ष के बीच समझौता हुआ, जिसके बाद परिजन लाश उठाने को तैयार हुए. डॉ मनोहर लाल ने मृतक के परिजनों को नकद 20 हजार रुपये मौके पर दिये तथा 80 हजार और देने की बात कही.
ऐसे घटी घटना : राजन रजवार राजमिस्त्री था. रविवार की सुबह वह अपनी साइकिल से बालीडीह छतनीटांड़ निवासी बालेश्वर तुरी द्वारा बनवाये जा रहे मंदिर का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान रांची से धनबाद की ओर जा रही इस्टीम कार ने सड़क के दाहिने जाकर उसे टक्कर मारी. चास बीडीओ बीडीओ विजेंद्र कुमार की उपस्थिति में बालीडीह थाना में मृतक के परिजनों को डॉक्टर मनोहर लाल ने एक लाख का मुआवजा देने की बात कही. बीडीओ ने सोमवार को 20 हजार व सरकारी सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया.
मृतक की पत्नी लीला देवी ने बताया की उसकी तीन बेटी व एक बेटा है. वार्ता के दौरान मृतक का भाई मंटू रजवार, चैनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फुलेश्वर मांझी, मिथलेश पासवान, माराफारी के हरीश महतो, वकील नरेश महतो, भाजपा के वरुण रजवार, विनय ठाकुर सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें