अब भी जारी है ओवरलोडिंग
।। गोपी कुंवर ।। लोहरदगा : जिले में बॉक्साइट ट्रकों द्वारा परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. क्षमता से अधिक बॉक्साइट लाद कर ट्रकें चल रही हैं. इससे हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बगडू बॉक्साइट माइंस, पाखर बॉक्साइट माइंस एवं रिचुघूटा बॉक्साइट माइंस से बॉक्साइट ट्रकें अपनी क्षमता से दो […]
।। गोपी कुंवर ।।
लोहरदगा : जिले में बॉक्साइट ट्रकों द्वारा परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. क्षमता से अधिक बॉक्साइट लाद कर ट्रकें चल रही हैं. इससे हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बगडू बॉक्साइट माइंस, पाखर बॉक्साइट माइंस एवं रिचुघूटा बॉक्साइट माइंस से बॉक्साइट ट्रकें अपनी क्षमता से दो गुना ज्यादा बॉक्साइट लोड करती हैं. बॉक्साइट ढोने के क्रम में सड़कों पर बॉक्साइट के बड़े-बड़े पत्थर गिरते हैं, जो कि लोगों के लिए जानलेवा साबित होते हैं. वर्तमान में अभी तमाम निजी खदानें बंद हैं और सिर्फ हिंडालको कंपनी की ही खदानें चालू है.
आजसू पार्टी के हसीन अख्तर मुन्ना ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर ओवर लोडिंग पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पाखर एवं बगडू बॉक्साइट माइंस से ओवर लोडेड ट्रकें शहर में प्रवेश करती है, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश शाह ने कहा कि उन्हें भी इसकी सूचना है. शीघ्र ही बॉक्साइट ट्रकों की जांच की जायेगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी.