* वंशीधर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय का हाल
भंडरा-लोहरदगा : भंडरा प्रखंड स्थित वंशीधर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राएं जजर्र भवन में पढ़ने को मजबूर हैं. अधिकारियों ने इस भवन में कक्षाओं का संचालन नहीं करने का निर्देश दिया.
बावजूद इसके छात्राओं को जजर्र भवन में बैठा कर पढ़ाया जा रहा है, क्योंकि छात्राओं को पढ़ाने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. प्रशासनिक उपेक्षा के कारण शिक्षक छात्राओं से चंदा इकट्ठा कर दो कमरे बनवा रहे हैं, ताकि छात्राओं को यहीं बैठा कर पढ़ाया जा सके.
पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव, विधायक कमल किशोर भगत, जिला के उपायुक्त सुंधाशु भूषण बरवार, एसपी जितेंद्र सिंह आदि ने विद्यालय के जजर्र भवन को देखते हुए निर्देश दिया है कि भवन में कक्षा संचालन नहीं करना है. कभी भी भवन में बड़ी दुर्घटना हो सकती है. परंतु 550 छात्राओं को कहां बैठा कर पढ़ाया जाये यह व्यवस्था किसी ने नहीं की.
पदाधिकारियों के निर्देश की अवहेलना करना यहां के शिक्षकों की विवशता है. आज भी छात्राओं को उसी जजर्र भवन में बैठा कर कक्षाएं ली जा रही हैं. कक्षा 9 एवं 8 के छात्राएं जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करती हैं. कक्षा 10 की कुछ छात्राओं को ही बेंच-डेस्क मिला है, जबकि उसी कक्षा में आधा छात्राएं जमीन में बैठकर पढ़ाई करती हैं.
शिक्षक व छात्राओं का कहना है कि उन्हें भवन की आवश्यकता है, लेकिन कोई मरम्मत तक नहीं करवा रहा. जबकि कई जगहों पर लाखों की लागत से भवन बनाया जा रहा है. उनकी समस्या पर जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी का कोई ध्यान नहीं है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीरा बाखला ने कहा कि विद्यालय 1984 से संचालित है. विद्यालय व छात्राओं की समस्या पर कोई ध्यान नहीं देता हैं.
विद्यालय में कक्षा नहीं चलाने का आदेश देने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था किसी ने नहीं की गयी. एक तरफ छात्राओं के भविष्य का ख्याल आता है, तो दूसरी तरफ पदाधिकारी जन प्रतिनिधि का आदेश खंडित होता है. विद्यालय भवन की समस्या यहां के छात्राओं ने भूतपूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की को भी बताया है.