पहले खुद चखें, फिर बच्चों को भोजन दें शिक्षक

लोहरदगा : सदर प्रखंड के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर मध्याह्न भोजन एवं शैक्षिक व्यवस्था का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर मध्याह्न भोजन में लापरवाही नहीं बरती जाये. उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि मध्याह्न भोजन बच्चों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 3:48 AM

लोहरदगा : सदर प्रखंड के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर मध्याह्न भोजन एवं शैक्षिक व्यवस्था का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर मध्याह्न भोजन में लापरवाही नहीं बरती जाये.

उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि मध्याह्न भोजन बच्चों को देने से पूर्व शिक्षक चख कर ही बच्चों को दें. इसके लिए प्रत्येक विद्यालयों में चखना पंजी संधारित करने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही निर्देश दिया गया कि मध्याह्न भोजन में बनाने वाली जगह को साफसुथरा रखा जाये.

निरीक्षण के क्रम में पावरगंज मध्य विद्यालय, हिन्दी मध्य विद्यालय, राजकीय बालिका मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय लोहरदरगा तथा राजकीय मध्य विद्यालय अकाशी का निरीक्षण किया गया.

Next Article

Exit mobile version