246 मरीजों की जांच हुई

फोटो-एलडीजीए-6 मरीजों की आंख जांच करते चिकित्सक.लोहरदगा. वनवासी कल्याण कंे द्र एवं जिला अंधापन के तत्वावधान में बिरसा नेत्र चिकित्सालय में ऑपरेशन शिविर का उदघाटन डॉ दीपक लकड़ा एवं कृपा प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस नेत्र शिविर में 78 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन होगा. नेत्र रोगियों के साथ आये परिजनों के भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:03 PM

फोटो-एलडीजीए-6 मरीजों की आंख जांच करते चिकित्सक.लोहरदगा. वनवासी कल्याण कंे द्र एवं जिला अंधापन के तत्वावधान में बिरसा नेत्र चिकित्सालय में ऑपरेशन शिविर का उदघाटन डॉ दीपक लकड़ा एवं कृपा प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस नेत्र शिविर में 78 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन होगा. नेत्र रोगियों के साथ आये परिजनों के भी ठहरने की व्यवस्था बिरसा नेत्रालय में ही रहेगा. डॉ नंदा प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी रोगियों को ऑपरेशन के पश्चात ही नि:शुल्क चश्मा मिल पायेगा. शिविर में 246 मरीजों का जांच किया गया. मौके पर कैलाश उरांव, ब्रजमनी पाठक, राजेश्वर उरांव, निर्मला कुमारी, बसंती देवी, रंथु राम, रामज्ञा कुमार आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version