गोद भराई व मुंहजुठी कार्यक्रम का आयोजन

सेन्हा/लोहरदगा. सीडीपीओ कार्यालय में गोद भराई एवं मुंह जूठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीडीपीओ ने बच्चों को खीर खिला कर मुंह जूठी करायी एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म किया. सीडीपीओ सह सीओ नीलि एनोला लकड़ा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में कहा कि गोद भराई का उद्देश्य महिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:03 PM

सेन्हा/लोहरदगा. सीडीपीओ कार्यालय में गोद भराई एवं मुंह जूठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीडीपीओ ने बच्चों को खीर खिला कर मुंह जूठी करायी एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म किया. सीडीपीओ सह सीओ नीलि एनोला लकड़ा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में कहा कि गोद भराई का उद्देश्य महिलाओं को गर्भ के प्रति सतर्क करना है. उन्होंने कहा कि गर्भ सुरक्षित रहे इसके लिए अच्छी देखभाल के साथ-साथ पोषाहार पर विशेष ध्यान देना है. महिला एनेमिक न हो जायें. उन्होंने गर्भकाल में कम से कम 100 आयरन के गोली खाने या चावल से अधिक दाल पानी खाने को कहा. इसके साथ ही आंगनबाड़ी कंेद्र द्वारा मिलनेवाली पोषाहार का सेवन आवश्यक रुप से करने का निर्देश दिया. मुंह जूठी कार्यक्रम के बारे में कहा कि छह माह तक मां का दूध ही बच्चों के लिए संपूर्ण आहार होता है. सात माह से 24 माह तक मां के दूध के अलावा बच्चों को उपरी आहार देना चाहिए. मौके पर पर्यवेक्षिका फ्रांसिसका हेंम्ब्रम, मंगरी कच्छप सहित आंगनबाड़ी सेविका एवं महिलाएं शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version