पांच दिन से लापता महिला का शव बरामद, तीन गिरफ्तार

कुडू (लोहरदगा) : कुडू थाना क्षेत्र के दोबा बरटोली से पिछले पांच दिनों से गायब महिला सुमति उरांव का क्षत विक्षत शव सोमवार को चीरी नदी से बरामद कर लिया गया है. महिला की हत्या लाठी से पीट कर की गयी है. इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 3:03 AM

कुडू (लोहरदगा) : कुडू थाना क्षेत्र के दोबा बरटोली से पिछले पांच दिनों से गायब महिला सुमति उरांव का क्षत विक्षत शव सोमवार को चीरी नदी से बरामद कर लिया गया है. महिला की हत्या लाठी से पीट कर की गयी है.

इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया. दोबा बरटोली निवासी राजेंद्र उरांव की पत्नी सुमति उरांव 17 जुलाई की सुबह चार बजे रोपा रोपने की बात कह कर घर से निकली थी. पुलिस का कहना है कि 17 जुलाई को वह कड़ाक फंगाटोली पहुंची और एक बच्चे को अगवा करने का प्रयास कर रही थी.

इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. एक युवक ने लाठी से माथे पर वार कर दिया. इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने रात्रि में महिला का हाथ पांव बांध कर बराटपुर नदी में फेंक दिया.

इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया एवं 21 जुलाई की रात्रि महिला का शव चीरी पतरा में नदी किनारे से बरामद कर लिया. पुलिस ने सुमति की हत्या के आरोप में हनु उरांव, दानियल उरांव एवं अमित उरांव को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपी की तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version