नशा मुक्ति अभियान को लेकर बैठक की गयी
भंडरा/ लोहरदगा. नशामुक्ति अभियान को तेज करने के उद्देश्य से 12 गांवों का बैठक हाजरी टांड़ में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि गांव में नशा मुक्ति अभियान को तेज कर शराब बनाने एवं बेचने वालों पर कार्रवाई की जाये. बैठक में अभियान को लेकर एक नारा दिया गया, जिसमें हडि़या दारु बनाना बंद […]
भंडरा/ लोहरदगा. नशामुक्ति अभियान को तेज करने के उद्देश्य से 12 गांवों का बैठक हाजरी टांड़ में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि गांव में नशा मुक्ति अभियान को तेज कर शराब बनाने एवं बेचने वालों पर कार्रवाई की जाये. बैठक में अभियान को लेकर एक नारा दिया गया, जिसमें हडि़या दारु बनाना बंद करो, नारी शक्ति जिंदाबाद, पड़हा एकता जिंदाबाद, पुलिस प्रशासन सहयोग करो. बैठक के बाद उपस्थित लोगों द्वारा कार्रवाई करते हुए सेगरा टोली में गोलो महतो के घर को घेर कर छापामारी की गयी. गोलो महतो अभियान में आये लोगों को घर में घुसने से रोक दिया.