जनता ने मुझे दिल में बैठाया है: सुखदेव

लोहरदगा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत भंडरा प्रखंड के जमगांई, मकुंदा, तेतरपोका का दौरा कर कांग्रेसियों व ग्रामीणों से मुलाकात की. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव में उनका व्यापक समर्थन करने के लिए आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि पिछली विधानसभा चुनाव से ज्यादा इस चुनाव में जनता ने उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 8:03 PM

लोहरदगा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत भंडरा प्रखंड के जमगांई, मकुंदा, तेतरपोका का दौरा कर कांग्रेसियों व ग्रामीणों से मुलाकात की. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव में उनका व्यापक समर्थन करने के लिए आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि पिछली विधानसभा चुनाव से ज्यादा इस चुनाव में जनता ने उनका व्यापक समर्थन किया है. वे विधायक नहीं बने हैं लेकिन जनता उन्हें अपने दिलों में बैठाया है.

जनता के इस प्रेम से उनमें कार्य करने का जज्बा बढ़ा है. वे हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ साथ रहेंगे. मौके पर ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली, सड़क जैसे बुनियादी समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके निदान की मांग की. मौके पर आलोक साहू, डोमना उरांव, किस्सा साहू, सलिल सिंह, शाहजहां अंसारी, लाल गौरी नाथ शाहदेव, रामजी प्रसाद, जुगल उरांव, लालू भगत, गंगा उरांव, रामा साहू, राजेश लकड़ा, चंदर उरांव, गोविंद उरांव, सोहराई उरांव सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version