राजिस्ट्रेशन कैंप 13 से

लोहरदगा. सुरक्षा जवान व सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के प्रशिक्षक पाठयक्रम व प्रशिक्षण के उपरांत एसएससीआइ में नियुक्ति हेतु शिक्षित बेरोजगार नव युवकों के चयन हेतु रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन 13 जनवरी को पेशरार प्रखंड में, 15 जनवरी को कुडू प्रखंड में, 16 जनवरी को किस्को प्रखंड में, 17 जनवरी को सेन्हा प्रखंड में, 18 जनवरी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 5:02 PM

लोहरदगा. सुरक्षा जवान व सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के प्रशिक्षक पाठयक्रम व प्रशिक्षण के उपरांत एसएससीआइ में नियुक्ति हेतु शिक्षित बेरोजगार नव युवकों के चयन हेतु रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन 13 जनवरी को पेशरार प्रखंड में, 15 जनवरी को कुडू प्रखंड में, 16 जनवरी को किस्को प्रखंड में, 17 जनवरी को सेन्हा प्रखंड में, 18 जनवरी को भंडरा प्रखंड में, 19 जनवरी को कैरो प्रखंड में, 20 जनवरी को लोहरदगा प्रखंड में की गयी है. इस संबंध में संस्था के भरती निरीक्षक जयनाथ पासवान ने बताया कि जुलाई 2008 में एसएससीआइ के माध्यम से एक गंठबंधन किया गया है. जिसके अंतर्गत एसएससीआइ ग्रामीण व शहरी अंचलों व थाना परिसरों में शिविर का आयोजन कर शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को चयन कर 13 ट्रेनिंग एकेडमी में से केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र गढ़वा में एसएससीआइ द्वारा एक माह का आवासीय प्रशिक्षण दिलाने के बाद स्थायी नौकरी एसआइएस में दिया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान पीटी, ड्रील ब्योरो, प्राथमिकी उपचार, आग से बचाव, फायर फायटिंग, कंप्यूटर, रहन-सहन, औद्योगित, लीडरशीप, अनुशासन, वीआइपी सुरक्षा के लिये तैनात किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version