तिगरा गांव में हुई बैठक
लोहरदगा. सदर प्रखंड के तिगरा गांव के पंचायत भवन में लोक शिक्षा केंद्र के तहत मुखिया शालू भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रेरक राजकिशोर उरांव द्वारा लोक शिक्षा केंद्र की जानकारी देते हुए पंचायत सचिव व रोजगार सेवक से आग्रह किया कि पंचायत के सभी गांवों में मनरेगा में काम करने वाले […]
लोहरदगा. सदर प्रखंड के तिगरा गांव के पंचायत भवन में लोक शिक्षा केंद्र के तहत मुखिया शालू भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रेरक राजकिशोर उरांव द्वारा लोक शिक्षा केंद्र की जानकारी देते हुए पंचायत सचिव व रोजगार सेवक से आग्रह किया कि पंचायत के सभी गांवों में मनरेगा में काम करने वाले जो भी मजदूर आपके मास्टर रॉल में ठपा लगाते हैं.उन्हें चिन्हित करें. मैं कार्य स्थल में जाकर नाम लिखने व साक्षर करने का काम करूंगा, जिससे पंचायत पूरी तरह साक्षर पंचायत बन सके.