301 मामलों का निष्पादन

एलडीजीए- 1 लोक अदालत में मंचासीन न्यायिक अधिकारी.लोहरदगा. व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत की द्वितीय चरण का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश विष्णु कांत सहाय ने किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में छह बेंचों का गठन किया गया. जिसके माध्यम से सुलह योग्य मामलों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:03 PM

एलडीजीए- 1 लोक अदालत में मंचासीन न्यायिक अधिकारी.लोहरदगा. व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत की द्वितीय चरण का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश विष्णु कांत सहाय ने किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में छह बेंचों का गठन किया गया. जिसके माध्यम से सुलह योग्य मामलों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत में बैंक ऋण से संबंधित मामले 134, बीएसएनएल से संबंधित 81 मामले, आपराधिक सुलहनीय मामले तीन, एमएसीटी से संबंधित केस एक, विद्युत विभाग से संबंधित छह, दाखिल खारिज 20, धारा 34 पुलिस एक्ट से संबंधित मामले 13, अंतिम प्रपत्र के मामले दो, धारा107 से संबंधित 25 मामलों का निष्पादन विभिन्न बेंचों के माध्यम से किया गया. साथ ही मुआवजा दुर्घटना वाद में 50 हजार रुपये का चेक किस्मती देवी को प्रधान न्यायधीश द्वारा दिया गया. बैंकों से संबंधित मामलों में 4,84,721 रुपये का समझौता हुआ. जिसमें 2,017,094 रुपये वसूली की गयी. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 301 मामलों का निष्पादन किया गया. मौके पर डीजे वन अनिल कुमार सिंह, न्यायिक अधिकारी रौशन लाल शर्मा, रंजित कुमार, गुलाम हैदर, एसएन सिकदर, शंकर कुमार महाराज, शेखर कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज प्रसाद, प्रमोद कुमार पुजारी, अजय कुमार मितल, बख्शी ब्रज किशोर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में पक्षकार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version