मेहनत करें, सफलता मिलेगी

61वें राज्यस्तरीय ओपेन एथलीट मीट का समापन , आइजी ने कहा लोहरदगा : 61 वें राज्यस्तरीय ओपेन एथलेटिक मीट का समापन रविवार को हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि आइजी एमएस भाटिया, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, संजय साहू, एसपी मनोज रतन चोथे उपस्थित थे. मौके पर आइजी एमएस भाटिया ने प्रतिभागियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:26 AM
61वें राज्यस्तरीय ओपेन एथलीट मीट का समापन , आइजी ने कहा
लोहरदगा : 61 वें राज्यस्तरीय ओपेन एथलेटिक मीट का समापन रविवार को हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि आइजी एमएस भाटिया, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, संजय साहू, एसपी मनोज रतन चोथे उपस्थित थे. मौके पर आइजी एमएस भाटिया ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल एक प्लेटफॉर्म है.
ईमानदारी पूर्वक मेहनत करने वाले प्रतिभागियों को सफलता मिलती है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है. बस उन्हें प्लेटफॉर्म की जरूरत है. उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर युवाओं को आगे बढ़ना चाहिए. प्रतियोगिता में खेले गये इवेंट्स में जूनियर बालक वर्ग के शॉटपुल में विक्रम कुमार प्रथम, रमेश महतो द्वितीय व आनंद गाड़ी तृतीय स्थान पर रहे.
3000 मी दौड़ में संतोष राम प्रथम, रविंद्र गोप द्वितीय व दिलीप कुजूर तृतीय, 200 मी दौड़ में संदीप उरांव प्रथम, सतीश कंडेगा द्वितीय व बुलु आकाश तृतीय स्तान पर रहें. जूनियर बालिका वर्ग के लांग जंप में चेतना रानी एक्का प्रथम, पोनामि बागे द्वितीय व पूजा एक्का तृतीय, 3000 मी दौड़ में सुप्रीति कच्छप प्रथम, राजमुनी कुमारी द्वितीय व अलका कुमारी तीसरे, 200 मी दौड़ में मेरी सुचिता मिंज प्रथम, द्वितीय यूनिता लकड़ा व कविता कुमारी तृतीय, स्थान पर रही.
15 किमी रोड रेस बालक वर्ग में प्रथम लुकस मिंज, द्वितीय सुनील उरांव, विलियम उरांव तृतीय, संदीप टोप्पो चतुर्थ व आशिष मिंज पांचवे स्थान पर रहे. 3000 मी दौड़ में सामू बंकिरा प्रथम, पंचू उरांव द्वितीय व दीपक मिंज तृतीय स्थान पर रहे. 200 मीटर दौड़ में दीपक पासवान प्रथम, तारा कुमार द्वितीय व सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे. अर्चरी में सुनील बालमुचू प्रथम, अकुल सिंकु द्वितीय व सुरेंद्र गोप तृतीय स्थान पर रहे. ग्रुप चैंपियन में बालक वर्ग में गिरीडीह तथा महिला वर्ग में हजारीबाग जिले का दबदबा रहा.
वहीं जूनियर बालक वर्ग में डेबोडिंग रांची तथा जूनियर बालिका वर्ग में संत पात्रिक हाइस्कूल का कब्जा रहा. व्यक्तिगत चैंपियशीप में लुकस मिंज जबकि महिला वर्ग में अनुकंपा रुंडा रहे. जूनियर बालक वर्ग में संतोष राम तथा महिला वर्ग में उनिता कुमारी रही. प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन अनुकंपा रूंडा हजारीबाग रही. प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों के बीच मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया.
मौके पर दुर्गेश साहू, सेफाली साहू, सरिता साहू, राहुल साहू, बंदना साहू, सौरव साहू, अमित साहू, ऐश्वर्या साहू, ए रशिद खान, निशिथ जायसवाल, कमलेश कुमार, वकील खान, खलील अंसारी, किशोर कुमार वर्मा, शमीमा खातून , अजय प्रसाद, जहांआरा बेगम, जफीरुल निशा, आशा लकड़ा, परमानंद अग्रवाल, सुखैर भगत,जगमोहन प्रसाद, सुजित कुमार लकड़ा, शकील अहमद, उमेश्वर नाथ तिवारी, क्यूम खान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version