एसपी कार्यालय में मनी विवेकानंद की जयंती
लोहरदगा. एसपी कार्यालय कक्ष में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. मौके पर एसपी मनोज रतन चोथे ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण की. युवा दिवस पर एसपी श्री चोथे ने युवाओं को आमंत्रित किया. मौके पर उन्होंने युवाओं को समाज हित व देश हित के लिए पुलिस का सहयोगी बनने का […]
लोहरदगा. एसपी कार्यालय कक्ष में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. मौके पर एसपी मनोज रतन चोथे ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण की. युवा दिवस पर एसपी श्री चोथे ने युवाओं को आमंत्रित किया. मौके पर उन्होंने युवाओं को समाज हित व देश हित के लिए पुलिस का सहयोगी बनने का आह्वान किया. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के सहयोग से पुलिस अपराध मुक्त समाज की स्थापना कर सकती है. उन्होंने कहा कि समाज व देश के नवनिर्माण में युवाओं की मुख्य भूमिका होती है. उन्होंने युवाओं को बढ़ चढ़ कर पुलिस का सहयोग करने की बात कही. एसपी कार्यालय में आयोजित जयंती समारोह में 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग के आमंत्रित युवाओं को पहचान पत्र देने की बात एसपी ने कही. उन्होंने कहा कि आप सभी युवा जिले में किसी प्रकार की घटना की आशंका होने पर इसकी सूचना पुलिस को दंे. पुलिस छानबीन कर अपराध को रोकने का सफल प्रयास करेगी. मौके पर एसडीपीओ सादिक अनवर रिजवी, डीएसपी कृष्ण कुमार, सदर थाना प्रभारी सुधीर कुमार साहू, सर्जेंट संजय कुमार, मनोज जायसवाल, अनिल देव, राजेश साहू, रिंकू, अमीय कुमार गुप्ता, राजीव रंजन, मोनू सर्राफ, अमित कुमार दुबे, उदित कुमार, रिशु, मोहित, प्रमोद, राजू आदि मौजूद थे.