एल… प्रत्येक बूथ में बनाये जायेंगे 200 प्राथमिक सदस्य
अग्रसेन भवन में भाजपा की बैठक एलडीजीए-8 बैठक में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष व अन्य. लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी की बैठक अग्रसेन भवन में जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. बैठक में सदस्यता अभियान के तहत प्रत्येक बूथ में भाजपा का 200 प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. सभी बूथों पर […]
अग्रसेन भवन में भाजपा की बैठक एलडीजीए-8 बैठक में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष व अन्य. लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी की बैठक अग्रसेन भवन में जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. बैठक में सदस्यता अभियान के तहत प्रत्येक बूथ में भाजपा का 200 प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. सभी बूथों पर प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी जायेगी. जिला सदस्यता प्रमुख व प्रखंड सदस्यता प्रमुख तय कर प्रदेश को दी जायेगी. सदस्यता अभियान को व्यापक बनाने हेतु प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया. मौके पर अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने बताया कि इस बार 100 प्राथमिक सदस्य बनाने, सात दिन पूरा समय संगठन को देने व पार्टी की राष्ट्रीय या प्रदेश से निकलने वाली पत्रिका का वार्ष्िाक सदस्य बनने वाले कार्यकर्ताओं को ही सक्रिय सदस्य बनाया जायेगा. प्राथमिक सदस्यता अभियान का शुभारंभ 19 जनवरी के बाद समारोह पूर्वक किया जायेगा. बैठक में हर्षनाथ महतो, नीरज नलिन, नवीन कुमार टिंकू, सामेला भगत, राजमोहन प्रियदर्शी, राजकुमार वर्मा, सूरज मोहन साहू, राजीव रंजन उरांव, प्रभा गुप्ता, त्रिलोकी सिंह, अखज प्रजापति, पंकज गुप्ता, ओम कांस्यकार, छेदी राम, अनिल उरांव, मीना बाखला, खुदीराम प्रजापति, चैतू उरांव, राजकिशोर शुक्ला, बजरंग उरांव, सुदामा प्रसाद, रामकिशोर साहू, अरविंद पाठक, लाल अनूप, नीरज गुप्ता आदि उपस्थित थे.