..शहादत दिवस की तैयारी जोरों पर

फोटो- एलडीजीए-20 स्मारक स्थल में लोगों से बात करते डीटीओ.भंडरा/लोहरदगा. अमर शहीद पांडेय गणपत राय का शहादत दिवस 17 जनवरी को स्मारक स्थल भौंरो में मनाया जायेगा. शहादत दिवस के अवसर पर स्मारक स्थल में विकास मेले का आयोजन किया जायेगा. शहादत दिवस समारोह में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:03 PM

फोटो- एलडीजीए-20 स्मारक स्थल में लोगों से बात करते डीटीओ.भंडरा/लोहरदगा. अमर शहीद पांडेय गणपत राय का शहादत दिवस 17 जनवरी को स्मारक स्थल भौंरो में मनाया जायेगा. शहादत दिवस के अवसर पर स्मारक स्थल में विकास मेले का आयोजन किया जायेगा. शहादत दिवस समारोह में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत सहित अन्य नेता भाग लेंगे. विकास मेला का आयोजन के लिए उपायुक्त द्वारा डीटीओ शब्बीर अहमद को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. डीटीओ के द्वारा बीडीओ , सीओ प्रकाश कुमार एवं स्मारक समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर शहादत दिवस समारोह आयोजन की तैयारी की समीक्षा की गयी. स्मारक स्थल की रंगाई पुताई एवं स्टेज की मरम्मत का निर्देश पंजाब नेशनल बैंक लोहरदगा के शाखा प्रबंधक को दिया. मेला में स्टॉल लगाने के लिए स्टॉल की व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा करने का निर्देश दिया गया. स्टॉल लगाने के लिए नवा बिहान जिला साक्षरता समिति, ग्रामीण विकास अभियंत्रण, छोटानागपुर क्राफ्ट सोसाइटी, हिंडालको, पंजाब नेश्नल बैंक लोहरदगा, झारखंड एडस नियंत्रण समिति, एलजीएसएस, जिला उद्यान विभाग, जिला कृषि विभाग, जिला गव्य विकास, मनरेगा को पत्र देने का निर्देश बीडीओ को दिये. डीटीओ द्वारा सांसद मद से बनाये जा रहे विवाह भवन का निरीक्षण कर गुणवत्ता में सुधार करने सहित दो दिनों में काम को पूर्ण करने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि स्मारक स्थल में पिछले चार वर्षों से सांसद सुदर्शन भगत के कोष से विवाह मंडल भवन का निर्माण किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version