बिना अनुमति हो रही शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति

लोहरदगा : डीसी राजीव रंजन द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय एवं सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने डीएसइ को कई निर्देश भी दिये. उपायुक्त के निरीक्षण के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा बिना उपायुक्त के अनुमति के शिक्षकों का प्रतिनियोजन, प्रतिनियुक्ति की जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 12:20 PM
लोहरदगा : डीसी राजीव रंजन द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय एवं सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने डीएसइ को कई निर्देश भी दिये.
उपायुक्त के निरीक्षण के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा बिना उपायुक्त के अनुमति के शिक्षकों का प्रतिनियोजन, प्रतिनियुक्ति की जा रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने डीएसइ को निर्देश दिया कि शिक्षकों का स्थानांतरण, प्रतिनियुक्ति, प्रतिनियोजन उपायुक्त की अनुमति के बिना नहीं किया जायेगा.
निरीक्षण के क्रम में ही जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक भी आयोजित की गयी. जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि तत्काल समाचार पत्रों में वांछित सूचना प्रकाशित कर दिया जाये.
साथ ही निर्देश दिया गया कि शिक्षक नियुक्ति का दावा कोषांग 24गुणा 7 तत्काल प्रभाव से चालू करें. 23 जनवरी तक शिक्षक नियुक्ति से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में सामान्य व्यवस्थाओं के अतिरिक्त जन शिकायत से संबंधित मामलों के निष्पादन की स्थिति की विशेष रूप से समीक्षा की गयी. जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि जनसूचना का बोर्ड अपने कार्यालय में स्थापित करना सुनिश्चित करें.
डीसी ने निरीक्षण के क्रम में कर्मियों का कार्य तालिका तैयार कराने, कार्य संस्कृति में सुधार लाने के लिए नियमित रुप से कार्यालय में संधारित पंजियों, अभिलेखों का निरीक्षण करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया.

Next Article

Exit mobile version