तस्करों के चंगुल से मुक्त कराये गये 28 मवेशी, झारखंड से बाहर ले जाने की हो रही थी तैयारी

गो तस्करी के मामले में पेशरार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर तस्करों द्वारा सतबरवा से लोहरदगा लाये जा रहे मवेशियों को पकड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2022 1:40 PM

किस्को : जिले में हो रही गो तस्करी के मामले में पेशरार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर तस्करों द्वारा सतबरवा से लोहरदगा लाये जा रहे मवेशियों को पकड़ा है. पेशरार थाना के कौआटांड़ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 मवेशियों को पशु तस्करों की चंगुल से मुक्त कराया व जिम्मा नामा बना कर लोगों के बीच बांट दिये गये.

पशु तस्कर 28 गाय व बैल तस्करी के लिए ले जा रहे थे. इसकी जानकारी पेशरार थाना प्रभारी ऋषिकांत को मिलते तत्परता दिखाते हुए उक्त पशुओं को तस्करों से मुक्त करा दिया गया. इस दौरान पशु तस्कर वहां से भागने में सफल रहें. पशु तस्कर ट्रक व पिकअप के माध्यम से इन पशुओं को बाहर ले जाने की फिराक में थे.

इस मामले में अज्ञात लोगों पर कांड संख्या 1/22के तहत केस दर्ज की गयी. इस संबंध में पेशरार थाना प्रभारी ऋषिकांत ने कहा कि पशु तस्कर पलामू थाना क्षेत्र के सतबरवा से पेशरार थाना क्षेत्र के जंगलों से होते लोहरदगा व अन्य जगहों पर मवेशियों को ले जाने का काम किया जा रहा था. कहा कि थाना क्षेत्र में गोवंश की तस्करी बर्दाश्त नही की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version