अगलगी में हजारों का नुकसान हुआ

किस्को/लोहरदगा : थाना क्षेत्र के परहेपाट निवासी नसीम अंसारी (पिता-आसिफ अंसारी) के घर में बीती रात लगभग डेढ़ बजे आग लग गयी. अगलगी में घर में रखे सभी सामान जल कर राख हो गया. नसीम अंसारी कपड़े का फेरी कर अपने परिवार का गुजारा चला रहा था. आग लगने के बाद नसीम का खपड़ैल घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 7:29 AM

किस्को/लोहरदगा : थाना क्षेत्र के परहेपाट निवासी नसीम अंसारी (पिता-आसिफ अंसारी) के घर में बीती रात लगभग डेढ़ बजे आग लग गयी. अगलगी में घर में रखे सभी सामान जल कर राख हो गया.

नसीम अंसारी कपड़े का फेरी कर अपने परिवार का गुजारा चला रहा था. आग लगने के बाद नसीम का खपड़ैल घर पूरी तरह बरबाद हो गया. आग की लपेटे देख कर पड़ोसी निकले तथा घर को जलने से बचाने का प्रयास किया किंतु कड़ाके की ठंड के कारण लोगों के तैयार होते होते पूरा घर जल कर राख हो गया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह मुखिया सुखमनी लकड़ा जले घर का मुआयना करने के बाद मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version