खाया-पीया व फोन कर दिया कि हो गया अपहरण

लोहरदगा : वन विभाग के एक फोरेस्टर के चक्कर में मंगलवार को रात भर वन विभाग के कर्मी परेशान रहे. जानकारी के अनुसार फोरेस्टर मंगलवार को अपने कुछ साथियों के साथ पिकनिक का प्रोग्राम बनाया. सोबरन टोली स्थित एक आवास में बत्तख की पार्टी चली. खाने पीने के बाद वे कहीं चले गये बाद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 7:31 AM
लोहरदगा : वन विभाग के एक फोरेस्टर के चक्कर में मंगलवार को रात भर वन विभाग के कर्मी परेशान रहे. जानकारी के अनुसार फोरेस्टर मंगलवार को अपने कुछ साथियों के साथ पिकनिक का प्रोग्राम बनाया.
सोबरन टोली स्थित एक आवास में बत्तख की पार्टी चली. खाने पीने के बाद वे कहीं चले गये बाद में उन्होंने अपने कुछ साथियों को फोन कर अपना अपहरण कर लिये जाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि उनके साथ मारपीट की जा रही है और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया है. छुट्टी के बावजूद बुधवार को वन विभाग के लोग बदहवास स्थिति में थाना पहुंचे और थाना प्रभारी सुधीर कुमार साहू को बताया कि उनके सहकर्मी का उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया है. वे 13 जनवरी को अवैध वन कटाई की शिकायत पर वन क्षेत्र गये थे. थाना प्रभारी ने पूरे मामले को गंभीरता से सुनने के बाद कहा कि मामला अपहरण का मामला नहीं है.
थाना प्रभारी सोबरन टोली इलाके में जाकर पड़ताल की तो उन्हें मालूम हुआ कि फॉरेस्टर वनों की अवैध कटाई की शिकायत पर कहीं नहीं गये थे. बत्तख की पार्टी में वे जम कर खाये पीये और फिर कहीं चले गये. जब तक थाना प्रभारी सोबरन टोली से थाना पहुंचे, तब तक मालूम हुआ कि फॉरेस्टर गुमला स्थित अपने आवास पहुंच गये हैं. इधर उनके फोन के बाद गुमला से उनके परिजन उनके तलाश में लोहरदगा पहुंच गये थे.
सूचना के बाद वन विभाग के लोग अपने घर गये और फॉरेस्टर के परिजन गुमला लौट गये. इस घटना की चर्चा जोरों पर है. बहरहाल मामला जो भी हो, सदर थाना प्रभारी ने गुरुवार को फॉरेस्टर को थाना बुलाया है.