लोगों ने पूजा-अर्चना की, मेला भी लगा

मकर संक्रांति पर विभिन्न जलाशयों में लोगों ने लगायी डुबकी लोहरदगा : मकर संक्रांति के मौके पर जिले के विभिन्न जलाशयों में लोगों ने स्नान कर पूजा-अर्चना की. सुबह से ही लोगों की भीड़ विभिन्न नदियों, तालाबों में लगी थी. लोगों ने पूजा-अर्चना के बाद दान भी किया. लोहरदगा जिला के भक्सो कोयल नदी, खरता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 7:33 AM
मकर संक्रांति पर विभिन्न जलाशयों में लोगों ने लगायी डुबकी
लोहरदगा : मकर संक्रांति के मौके पर जिले के विभिन्न जलाशयों में लोगों ने स्नान कर पूजा-अर्चना की. सुबह से ही लोगों की भीड़ विभिन्न नदियों, तालाबों में लगी थी. लोगों ने पूजा-अर्चना के बाद दान भी किया.
लोहरदगा जिला के भक्सो कोयल नदी, खरता कोयल नदी, नंदिनी जलाशय, अखिलेश्वर भंडरा में मेला का आयोजन किया गया. मेला में लोगों ने मौज मस्ती व खरीदारी की. मेला में महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गो व युवाओं की काफी भीड़ देखी गयी. मेला में बच्चों के खिलौनों के साथ-साथ सौंदर्य प्रसाधनों की बिक्री खूब हुई. शहरी व ग्रामीण इलाके के लोग बड़ी संख्या में नदियों के तट पर लगने वाले इन मेलों में पहुंचे. देर शाम तक लोग मेला में मौजूद थे.
कीर्तन का आयोजन : भक्सो कोयल नदी के तट पर स्थित मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर कीर्तन का भी आयोजन किया गया. जिसमें आसपास के गांवों के कीर्तन मंडली के लोग पहुंचे थे. भजन-कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.
चितरी मेला की तैयारी पूरी : मकर संक्रांति के मौके पर 15 जनवरी को चितरी मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चितरी मेला इस क्षेत्र का प्रसिद्ध मेला है. इस मेला में दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. मेला को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version