पांच पतंग काट सूरज बना विजेता

लोहरदगा : मकर संक्रांति के अवसर पर नमो मंत्र इकाई द्वारा नमो पतंग उत्सव सह पतंग प्रतियोगिता का आयोजन चंद्रशेखर आजाद चौक स्थित मैदान में हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम शर्मा ने पतंग उड़ा कर किया. मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि पतंग ध्वज का रूप है तथा पतंग उड़ाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 12:15 PM
लोहरदगा : मकर संक्रांति के अवसर पर नमो मंत्र इकाई द्वारा नमो पतंग उत्सव सह पतंग प्रतियोगिता का आयोजन चंद्रशेखर आजाद चौक स्थित मैदान में हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम शर्मा ने पतंग उड़ा कर किया.
मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि पतंग ध्वज का रूप है तथा पतंग उड़ाना सुख शांति व राष्ट्र समृद्धि सुखमय समाज का संदेश देती है.
मौके पर संजय वर्मन, सुधीर अग्रवाल, परमानंद मिश्र, तरुण देवधरिया, पंकज गुप्ता, नरेंद्र राज, प्रतियोगिता में अंकित, विक्रम, शेखर, शौर्य, अमन राज, शुभम, विशाल, आनन्द, जोन कुजूर, राजकुमार, सोनू, आर्मन, सूरज, सत्या, अभशेख, निखिल, करण, गोविंद मिश्र आदि शामिल थे. प्रतियोगिता में पांच पतंग काट कर प्रथम सूरज कुमार, चार पतंग काट कर द्वितीय विशाल व तीन पतंग काट कर जोन कुजूर तृतीय स्थान पर रहें. प्रतिभागियों को आयोजन समिति द्वारा पुरस्कृत किये.

Next Article

Exit mobile version