उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश
लोहरदगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय में स्वच्छ भारत अभियान एवं नलकूप मरम्मत को लेकर बैठक का आयोजन सहायक अभियंता भिखराम भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्वच्छता अभियान को गति देने पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर मौजूद बीआरसी के लोगों को काम में गति लाने का निर्देश दिया गया. […]
लोहरदगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय में स्वच्छ भारत अभियान एवं नलकूप मरम्मत को लेकर बैठक का आयोजन सहायक अभियंता भिखराम भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्वच्छता अभियान को गति देने पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर मौजूद बीआरसी के लोगों को काम में गति लाने का निर्देश दिया गया.
सभी पंचायतों के मुखिया को कहा गया कि नलकूप मरम्मत के लिए जो राशि उन्हें 2012-13 में दी गयी थी, उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र आज तक नहीं दिया गया है. यथाशीघ्र उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करें, ताकि आगे राशि विमुक्त की जा सके. खराब नलकूपों की मरम्मत कराने पर भी चर्चा की गयी.
बैठक मे कई पंचायतों के मुखिया ने अपने पंचायत के समस्याओं से भी अधिकारियों को अवगत कराया. ज्ञात हो कि जिले के उपायुक्त राजीव रंजन ने पिछले दिनों पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के बैठक में कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया था कि ग्रामीण इलाकों में खराब पड़े नलकूपों की मरम्मत करायी जाये. नलकूप मरम्मत के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मुखिया को राशि देता है. जहां से नलकूप मरम्मत का काम कराया जाता है.