बेहतर कार्य संस्कृति पर जोर

सेन्हा/लोहरदगा : उपायुक्त राजीव रंजन ने 22 जनवरी को प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कर्मियों की उपस्थिति पंजी, कर्म पुस्त, विभिन्न प्रकार के अभिलेख, सेवा पुस्त, रोकड़ पंजी की जांच की गयी. बेहतर कार्य संस्कृति का निर्माण पर जोर दिया गया. उन्होंने जन शिकायतों के प्रति संवेदनशील एवं त्वरित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 7:05 AM
सेन्हा/लोहरदगा : उपायुक्त राजीव रंजन ने 22 जनवरी को प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कर्मियों की उपस्थिति पंजी, कर्म पुस्त, विभिन्न प्रकार के अभिलेख, सेवा पुस्त, रोकड़ पंजी की जांच की गयी. बेहतर कार्य संस्कृति का निर्माण पर जोर दिया गया.
उन्होंने जन शिकायतों के प्रति संवेदनशील एवं त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सहित सभी प्रखंड, अंचल कर्मियों को प्रखंड मुख्यालय में निवास करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में सेन्हा प्रखंड के अंतर्गत चलाये जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं की स्थलीय जांच के लिए जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी एवं अभियंताओं की टीम का गठन किया गया.
सेन्हा प्रखंड के कुल 10 पंचायतों में जांच दल द्वारा योजनाओं का निरीक्षण किया जा रहा है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को बीआरजीएफ, मनरेगा, मुख्यमंत्री निधि योजना, पीएमजीएसवाइ, इंदिरा आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण एवं जांच करने को कहा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विद्यालयों का भी निरीक्षण करने का निर्देश दिया. उन्हें संध्या तक जांच प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा.

Next Article

Exit mobile version