56 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी

लोहरदगा : हिण्डालको कंपनी के तत्वावधान में विश्व स्तनपान सप्ताह खनन क्षेत्र सेरेंगदाग, अमतीपानी, पाखर एवं रिचुघूटा में एक से सात अगस्त तक मनाया जा रहा है. इस अवसर पर समाज कल्याण पदाधिकारी एनएन वर्मा के मार्गदर्शन में कार्य योजना बना कर स्तनपान से संबंधित जानकारी क्षेत्र के गांवों में दी जा रही है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 3:57 AM

लोहरदगा : हिण्डालको कंपनी के तत्वावधान में विश्व स्तनपान सप्ताह खनन क्षेत्र सेरेंगदाग, अमतीपानी, पाखर एवं रिचुघूटा में एक से सात अगस्त तक मनाया जा रहा है. इस अवसर पर समाज कल्याण पदाधिकारी एनएन वर्मा के मार्गदर्शन में कार्य योजना बना कर स्तनपान से संबंधित जानकारी क्षेत्र के गांवों में दी जा रही है.

इस क्रम में शनिवार को सेरेंगदाग खनन क्षेत्र में हिण्डालको द्वारा संचालित आरोग्यम अस्पताल में डॉ तपन मंडल ने विस्तृत जानकारी वहां उपस्थित महिलाओं को दिया. साथ में स्तनपान कराने से बच्चों एवं महिलाओं के लाभ के साथ संपूर्ण टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी.

अन्नबरासु प्रबंधक खान सेरेंगदाग माइंस ने उपस्थित महिलाओं को इस प्रकार का प्रथम कार्यक्रम खनन क्षेत्र में दिये जाने के संबंध में बताया एवं आदिवासी महिलाएं यहां पर संचालित आरोग्य अस्पताल द्वारा अपने बच्चों एवं परिवार का नि:शुल्क जांच उपचार प्राप्त कर रहे हैं एवं आगे भी करते रहेंगे.

आरडी गुप्ता ने बताया कि स्तनपान संबंधित जनजागृति अभियान प्रत्येक खनन क्षेत्रों के पहाड़ी गांवों में समाज कल्याण विभाग के सहयोग से किया जा रहा है. जिससे यहां के पिछड़े एवं सुदूर ग्रामों की महिलाएं स्तनपान की जानकारी के साथ गांव के ही लोकल खाद्य वस्तु से संतुलित खाद्य पदार्थ बना कर एवं खाकर स्वस्थ मां एवं स्वस्थ बच्चे का उदाहरण समाज में दे सकते हैं.

मौके पर 56 बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर उनमें से चयनित 3 बच्चे को पुरस्कृत करने हेतू चयन किया गया. जिसमें प्रथम नीरज उरांव, द्वितीय आयरन राम एवं तृतीय पुरस्कार श्रीसती कुमारी को मिला.

विजयी बच्चों को हिण्डालको के अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर एसपी झा, ऐके सिंह, नवनीत जायसवाल, राजेश कुमार, भुनेश्वर गिरी, भुनेश्वर यादव, बुधराम, हरिशचंद्र, रामचंद्र भगत, भास्कर सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version