स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया
लोहरदगा : इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. जागरूकता अभियान नवाडीपाड़ा से प्रारंभ होकर महादेव टोली, जयनाथपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में चलाया गया. कार्यक्रम के तहत सोसायटी के सदस्यों के द्वारा इन क्षेत्रों में आनेवाले कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया. जगह–जगह नुक्कड़ सभा कर लोगों के बीच […]
लोहरदगा : इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. जागरूकता अभियान नवाडीपाड़ा से प्रारंभ होकर महादेव टोली, जयनाथपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में चलाया गया.
कार्यक्रम के तहत सोसायटी के सदस्यों के द्वारा इन क्षेत्रों में आनेवाले कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया. जगह–जगह नुक्कड़ सभा कर लोगों के बीच स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गयी. ज्ञात हो कि महादेव टोली में विगत दिनों डायरिया का प्रकोप हुआ था. इस निमित इस क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता तथा ब्लीचिंग पाउडर कुओं में डाले गये.
इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों के द्वारा ग्रामीणों को बरसात में पानी से होने वाले विभिन्न बिमारियों एवं उनसे बचाव की जानकारी दी गयी. बरसात में गर्म पानी पीने, बासी भोजन न करें, मच्छरदानी का प्रयोग करें, घर के आसपास पानी का जमाव नहीं होने दें, सहित अनेक जागरूकता संबधी जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ आइलीन कर रही थी. मौके पर राहुल कुमार, अरुण साव, प्रो स्नेह कुमार, जगतपाल केशरी, उत्तम, आलोक कुमार, तरुण कुमार, प्रवीण कुमार, सिस्टर ज्योति, वार्ड पार्षद ओमपाल उरांव, संजय सोनी, विनोद आदि मौजूद थे.