क्रिकेट के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा : धीरज

लोहरदगा : क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय टूर्नामेंट खेला गया. मैच का उदघाटन राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने बैटिंग कर किया. उन्होंने क्रिकेट लीग में भाग लेनेवाली सभी टीमों को क्रिकेट कीट प्रदान किया. श्री साहू ने सेंटर को बॉल, मैट, पैड, बैट, नेट तथा कोचिंग के लिए अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 11:15 AM
लोहरदगा : क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय टूर्नामेंट खेला गया. मैच का उदघाटन राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने बैटिंग कर किया. उन्होंने क्रिकेट लीग में भाग लेनेवाली सभी टीमों को क्रिकेट कीट प्रदान किया. श्री साहू ने सेंटर को बॉल, मैट, पैड, बैट, नेट तथा कोचिंग के लिए अन्य उपकरण उपलब्ध कराया.
उन्होंने कहा कि क्रिकेट के विकास के लिए टर्फ विकेट तथा कोच उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के साथ -साथ पढ़ाई भी करने की बात कही. प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप का मैच ट्रेनिंग सेंटर बी ने जीता. सीनियर ग्रुप का मैच रॉयल क्लब तथा क्रिकेट ट्रेनिंग सेन्टर के बीच खेला गया. कार्यक्रम का संचालन आलोक राय तथा धन्यवाद ज्ञापन त्रिवेनी दास ने किया.
मौके पर प्राचार्य लोहरा उरांव, सुदीप सेन, बीके बालान्जिप्पा, कुदूस कुरैसी, डॉ गणोश प्रसाद, अनूप राय, चंद्रकिशोर प्रसाद, प्रणीत सिंह, मुकेश दुबे, अभय वर्मा, निदेश अग्रवाल, सुखैर भगत, निशिथ जायसवाल, प्रवीण प्रसाद, बिरंची प्रसाद, मिन्कू देवघरिया आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version